अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
आप सभी को कन्हैया जी के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई। देवकीनंदन भगवान श्री कृष्ण हम सब का कल्याण करें।
डाक्टर मनमोहन सिंह जी और श्रीमती सोनिया गांधी जी धन्यवाद
आज से ठीक 19 साल पहले, 2005 में UPA सरकार ने MGNREGA - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) लागू किया था. ग्रामीण भारत के लिए यह ‘काम का अधिकार’ संजीवनी साबित हुआ
MGNREGA से ना सिर्फ़ श्रम को उचित सम्मान मिला, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को उबारने में सबसे कारगर कदम साबित हुआ. आज भी 13.3 करोड़ सक्रिय श्रमिक MGNREGA पर निर्भर हैं
मोदी सरकार ने ना सिर्फ़ MGNREGA का मज़ाक़ उड़ाया बल्कि इस योजना के ख़िलाफ़ साज़िश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मज़दूरी को ढंग से नहीं बढ़ाया, योजना के अंतर्गत कार्य दिवस कम रखे, करोड़ों जॉब कार्ड हटा दिये, निरंतर MGNREGA का बजट घटाया
लेकिन असलियत यह है कि जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में MGNREGA एक क्रांतिकारी कदम था, आज भयावह बेरोज़गारी के कारण शहरी क्षेत्रों में काम की गारंटी की ज़रूरत है
भला हो MGNREGA और खाद्य सुरक्षा क़ानून का जिसने इस देश को थामा हुआ है - वरना झोले वाले ने हर हाथ कटोरा थमाने की पूरी तैयारी तो की ही हुई है